कोरोना वायरस : डेंजर जोन में है भारत, फिर से लग सकता है लॉकडाउन

india-corona-file-image.jpg

चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन (Lockdwon) को अनलॉक (UNlock) करने का भारत (India) का निर्णय आगामी दिनों में हानिकारक हो सकता है। जापानी वित्तीय अनुसंधान फर्म नोमुरा ने भारत (India) को उन 15 देशों में सूचीबद्ध किया गया है,

जहां लॉकडाउन (Lockdwon) में ढील देने से कोरोना (corona) वायरस (virus) संक्रमण के मामलों में अधिक तेजी से वृद्धि हो सकती है और इस वजह से फिर से लॉकडाउन (Lockdwon)लग सकता है। नोमुरा ने अपनी इस रिसर्च में दुनिया के 45 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों को 3 कैटेगरी में रखा गया।

पहली- ऑन ट्रैक, दूसरी- वॉर्निंग साइन और तीसरी- डेंजर जोन है। नोमुरा ने भारत को डेंजर जोन में रखा है। रिसर्च के मुताबिक, लॉकडाउन (Lockdwon) हटाने से दो तरह के हालात बनेंगे। पहले को अच्छा बताया गया है।

इसमें लॉकडाउन (Lockdwon) में छूट दिए जाने के बाद लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और व्यवसायिक सेवाएं शुरू होंगी, हालांकि प्रतिदिन नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी होगी। दूसरी परिस्थिति पहली से बुरी होगी।

डेंजर जोन

इस जोन में उन देशों को रखा गया है, जहां कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने की प्रबल आशंका है। इस लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, सऊदी अरब, कोलंबिया, ब्राजील, सिंगापुर, स्वीडन, इंडोनेशिया, मैक्सिको, कनाडा, अर्जेंटीना, पेरू, दक्षिण अफ्रीका, चिली और इक्वाडोर ।

वॉर्निंग साइन

अमेरिका, ब्रिटेन डेनमार्क, फिनलैंड, हंगरी, आयरलैंड, पोलैंड, जर्मनी जैसे 13 देशों को शामिल किया गया है, यहां कोरोना वेव के दोबारा लौटने के हल्के संकेत मिले हैं।

देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 9996 नए कोरोना मरीज, 357 की हो गई मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (corona) वायरस (virus) के रिकॉर्ड 9996 केस सामने आए हैं और इसके साथ कुल केसों की संख्या बढ़कर 2 लाख 86 हजार 579 हो गई है। इस दौरान देश में 357 लोगों की जान चली गई। अब तक देश में 8102 लोगों की मौत हो गई है।

कल से अब तक 5823 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि, इस बीच राहत की खबर यह है कि अब एक्टिव केस से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 37 हजार 448 है, जबकि 1 लाख 41 हजार 29 लोग ठीक हो चुके हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top