रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन कोरोना वायरस से संक्रमित

-मिशुस्तिन.png

मॉस्को. रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन (Russian Prime Minister Mikhail Mishustin) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. इसकी घोषणा मिशुस्तिन ने राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ हो रही वीडियो मीटिंग में की जिसका प्रसारण राज्य संचालित रोसिया 24 टेलीविजन चैनल पर गुरुवार को हुआ.

टेलीवाइस्ड मीटिंग के जरिए बात करते हुए मिस्तुशिन ने राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (President Vladimir Putin) से कहा कि उनकी जगह पर देश के पहले उप प्रधानमंत्री आंद्रे बेलोसोव ( First Deputy Prime Minister Andrey Belousov) कार्यवाहक प्रधानंमत्री की तरह कार्य करेंगे. जिस पर राष्ट्रपति पुतिन ने रजामंदी दे दी है.

सेल्फ आईसोलेशन पर गए प्रधानंमत्री
मॉस्को टाइम्स के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है. संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि ‘मैं खुद को आईसोलेट कर रहा हूं और डॉक्टरों की सलाह मान रहा हूं. ये मेरे सहयोगियों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है.’

टेलीवाइस्ड मीटिंग के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि जो मिशुस्तिन को हुआ है वह किसी को भी हो सकता है.

मिखाइल मिशुस्तिन 54 साल के हैं और जनवरी में ही उन्होंने रूस के प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया है. मिशुस्तिन रूस की कोरोना वायरस से लड़ाई में अहम भूमिका अदा कर रहे थे.

एक वीडियो कॉल के दौरान, पुतिन ने आशा व्यक्त की कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित रूसी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मिशुस्तीन नीतियां बनाने को लेकर होने वाली बैठकों में भाग लेते रहेंगे. रूस में, प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था के मामले को देखते हैं और राष्ट्रपति को रिपोर्ट करते हैं.

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुतिन आखिरी बार प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से कब मिले थे. महामारी के फैलने के बाद से पुतिन अधिकारियों के साथ ज्या्दातर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेही संपर्क करते हैं.

अलग रहकर काम कर रहे हैं राष्ट्रपति पुतिन
पुतिन ने भी मॉस्को में रूस के मुख्य कोरोनावायरस अस्पताल का दौरा किया था. जिसके बाद खबर आई थी कि अस्पताल के मुख्य डॉक्टर जो राष्ट्रपति के दौरे में उनके साथ थे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके एक हफ्ते बाद अप्रैल की शुरुआत से ही राष्ट्रपति पुतिन अलग रहकर काम कर रहे हैं.

इस सप्ताह की शुरुआत में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रिमंडल के सदस्य और कर्मचारी जिनका मिशुस्तिन से सीधा संपर्क है, उनकी नियमित रूप से कोविड-19 की जांच की जा रही है. अन्य कर्मचारियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

रूस में अब तक कोरोना वायरस के 106,498 केस सामने आए हैं. जबकि 1,703 लोगों की अब तक कोविड-19 के चलते मौत हो चुकी है.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top