चीन में एक बार फिर कहर बरपाएगा कोरोना? वुहान में सामने आ रहे नए मामले

Corona-in-Wuhan.png

बीजिंग: चीन के वुहान शहर में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus in China) के मामले सामने आने लगे हैं. वुहान शहर में पिछले दिनों कोरोना के कुछ नए मामले सामने आए थे. अब रविवार को भी कोरोना का एक नया केस और 15 बिना लक्षण वाले केस सामने आए हैं. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने मंगलवार को इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना का एक नया केस मिला है, जबकि अभी तक स्थानीय संक्रमण दर्ज नहीं किया गया है.

ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 के दो प्रांतों में नए मामले सामने आने के बाद चीन के एक्सपर्ट्स कोरोना वायरस महामारी की संभावित दूसरी लहर पर जनता की चिंताओं पर विचार कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स ने ऐसे छिटपुट संक्रमण के मामलों को सामान्य बताया है.

चीन में नए संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद, चीन के मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि वुहान, हुबेई प्रांत और शूलन, जिलिन प्रांत में क्लस्टर में सामने आए संक्रमण छिटपुट हैं. इसका यह मतलब भी नहीं है कि दूसरी लहर तेज है.

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार तक वुहान में कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं, जो कि सभी स्थानीय समुदाय से संबंधित हैं. नए केस सामने आने के बाद चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने लापरवाही के लिए सोमवार को एक स्थानीय अधिकारी को बर्खास्त कर दिया था. इसके अलावा उत्तर कोरिया की सीमा से लगे जिलिन प्रांत में शूलान शहर ने कोरोनोवायरस मामलों में अचानक तेजी के बाद मार्शल लॉ लागू कर दिया.

आपको बता दें कि शहर में शनिवार को 11 और रविवार को तीन नए मामले दर्ज किए गए. चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को भी देश में 15 नए संक्रमण के मामले सामने आने के बाद केसों की संख्या 760 हो गई है. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वुहान में 606 बिना लक्षण वाले केस मेडिकल परीक्षण में हैं. यह (Asymptomatic) मामले उन लोगों को संबंधित हैं, जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होता है, लेकिन बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे कोई लक्षण नहीं होते हैं.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top