Corona Virus Guidelines: खानपान को लेकर WHO ने पहली बार जारी की गाइडलाइन, जानिए सबकुछ

WHO-Guidelines.png
  • कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की फूड सेफ्टी टिप्स
  • डब्लूएचओ ने कहा- खानपान में साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान, किचन साफ रखें
  • डब्लूएचओ की अपील- साफ पानी का करें उपयोग, खाने से पहले फलों और सब्जियों को जरूर धोएं
  • किचन में कीट पतंगों को न आने दें, कपड़ों और किचन फ्लोर को हमेशा साफ रखें
जिनेवा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन समय-समय पर गाइडलाइन जारी करता रहता है। डब्लूएचओ ने पहली बार कोरोना की वीभिषिका से बचने के लिए खानपान को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसमें फूड सेफ्टी के साथ ही खानपान को लेकर कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं।
किचन की साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान
डब्लूएचओ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। कोई भी खाद्य पदार्थ छूने से पहले और खाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें। किचन के फ्लोर को भी रोज अच्छी तरह से साफ करें। किचन में किसी भी प्रकार के कीड़े मकोड़ों और चूहों जैसे जीव को प्रवेश न करने दें।किचन के कपड़ों को साफ रखें
किचन के कपड़ों को भी अच्छी तरह से साफ करें क्योंकि हानिकारक बैक्टीरिया अक्सर इन कपड़ों, बर्तन रखने की जगहों और सब्जी काटने के बोर्ड पर चिपक जाते हैं। इन जगहों की भी रोज सफाई करें। किचन में किसी भी तरह की गंदगी न जमा होने दें।

पके हुए और कच्चे खाद्य पदार्थों में दूरी रखें
पके हुए खाद्य पदार्थों को कच्चे खाद्य पदार्थों से दूर रखें। खासकर मीट या सी फूड आयटम को खाने वाली वस्तुओं के सीधे संपर्क में न आने दें।
एक तरह की खाद्य समाग्री को काटने के बाद चाकू और कटिंग बोर्ड को साफ कर लें। कच्चे और पके भोजन को अलग-अलग बर्तनों में रखें और यह सुनिश्चित करें कि दोनों आपस में संपर्क में न हों।

मांसाहारी और शाकाहारी भोजन भी अलग रखें
बता दें कि कच्चे भोजन जैसे मीट, सी फूड, जूस में खतरनाक बैक्टीरिया छिपे हो सकते हैं जो पके हुए खाद्य पदार्थ में भी जाकर उसे दूषित कर सकते हैं। ऐसे खाद्य पदार्थ को खाने से इंसान आसानी से बीमार हो सकता है।

भोजन का अच्छी तरह से पकाएं
किसी भी खाद्य पदार्थ को अच्छी तरह से पकाएं। खासकर देर से पकने वाले पदार्थ जैसे मीट, सी फूड, अंडे आदि को देर तक आंच पर रखें। इससे उसके अंदर मौजूद सभी प्रकार के बैक्टीरिया मर जाएंगे। पके हुए खाद्य पदार्थ को खाने से पहले गर्म करना सही रहेगा।

पके हुए भोजन को हवा में न छोड़ें
पके हुए भोजन को हवा में ज्यादा देर तक न छोड़ें। अगर आप उस खाद्य पदार्थ को पूरा नहीं खा पा रहे हैं तो उसे फ्रीज में रख दें और फिर से खाने से पहले गर्म जरूर कर लें। पके हुए खाने को 2 घंटे से ज्यादा खुले वातावरण में न छोड़ें।

पीने और खाना बनाने के लिए साफ पानी का प्रयोग करें
खाने में इस्तेमाल होने वाले पानी की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। हो सके तो खाना बनाने के लिए भी आरओ वॉटर का ही प्रयोग करें। किसी भी सब्जी को पकाने के पहले उसे साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। ताजी सब्जियों का ही सेवन करें। कोई भी खाद्य पदार्थ खरीदते समय एक्सपायरी डेट को जरूर चेक करें।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top