Corona Virus: भीषण आतंक झेलने के बाद अब चीन के लोगों को खुशी मनाने का मौका मिला

China-File.jpg

Corona Virus: वुहान में करीब तीन महीने तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर के साये में जीने वाले लोगों को अब खुशी मनाने का मौका मिल गया है। कोरोना वायरस (Corona Virus) की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। इसी वजह से इस वायरस को वुहान वायरस (Wuhan Virus) का भी नाम दिया गया है, लेकिन अब इस शहर में कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे हैं, खुशियां मना रहे हैं। आखिर क्यों?

दरअसल पिछले तीन दिनों से इस शहर में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। करीब तीन महीने तक कोरोना के डर के साये में जीने वाले लोगों को अब खुशी मनाने का मौका मिल गया है।  शहर करीब तीन महीने से लॉकडाउन था। प्रशासन ने आदेश दिया है कि कुछ चेक प्वाइंट्स खोल दिए जाएं। लेकिन ये पाबंदी सिर्फ शहर के भीतर के लिए हटाई गई है। शहर से बाहर जाने की अब भी मनाही है। प्रशासन का मानना है कि कोरोना को लेकर वुहान सबसे संवेदनशील इलाका है और आगामी महीनों में भी कोशिश करनी है कि यहां से वायरस बाहर न फैले। 

हालांकि चीन के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक शहर के सभी लोगों को ये भरोसा नहीं है कि तीन दिनों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। लोगों का ये भी मानना है कि सरकार आंकड़े छिपा रही है। वेन जी नाम के शहर निवासी ने कहा- मैंने नहीं मानता कि तीन दिनों में कोई नया केस सामने नहीं आया। हमें अब भी सुरक्षा के लिहाज से घरों में ही रहना चाहिए। 

अन्य जगहों के क्या हाल हैं

जनवरी और फरवरी महीने में कोरोना से बुरी तरह जूझने के बाद अब चीन में हालात सामान्य होने लगे हैं।  गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रपति ने कोरोना को कम्यूनिस्ट चीन के इतिहास में सबसे बड़ी मेडिकल इमरजेंसी घोषित किया था। वुहान के अलावा अन्य जगहों पर अब प्रशासन प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। चीन ने कई जगहों पर मैन्यूफैक्चरिंग का काम फिर से शुरू कर दिया है। 

चीन के बाद अब यूरोप बना एपिसेंटर

अब कोरोना वायरस का केंद्रबिंदु चीन और एशिया न होकर यूरोप हो गया है। इस समय कोरोना के साथ सबसे बड़ी जंग यूरोप लड़ रहा है। गौरतलब है कि चीन के बाद इस समय यूरोपीय देश इटली कोरोना से बुरी तरह जूझ रहा है। पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top