चीनी ‘बैट वुमन’ की चेतावनी, ‘कोरोना वायरस महज एक शुरुआत, फिर फैल सकते हैं ऐसे वायरस’

Bat-Woman.png
बीजिंग. पूरी दुनिया में बैट वुमन’ (Bat Woman) के नाम जानी जाने वाली चीन की एक प्रमुख वायरोलॉजिस्‍ट शी झेंगली (Shi Zhengli) ने सरकारी टीवी पर दिए इंटरव्यू में नए वायरस के फैलने की ओर आगाह किया और चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस महज एक शुरुआत है. उन्होंने सरकारी टीवी ‘सीजीटीएन’ को बताया कि ‘अगर हम इंसानों को आगे किसी भी संक्रामक रोग के प्रकोप से बचाना चाहते हैं, तो हमें इसके लिए पहले से ही जंगली जानवरों द्वारा फैलाए गए अज्ञात वायरस के बारे में जानना चाहिए और इनका अध्ययन नहीं करेंगे, तो आगे चल कर फिर कोई दूसरी महामारी फैलेगी.’
‘वैज्ञानिकों और सरकारों को पारदर्शी होने की जरूरत’
दुनिया भर में चमगादड़ में पाए जाने वाले कोरोना वायरस पर अपने काम के लिए मशहूर वायरोलॉजिस्ट ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर सहयोग की बात कही है. वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (Wuhan Institute of Virology) की डिप्टी डायरेक्टर झेंगली ने वैज्ञानिकों के राजनीतिकरण को बेहद दुखद बताया. उन्‍होंने यह भी कहा कि वायरस के शोध के लिए वैज्ञानिकों और सरकारों दोनों को पारदर्शी और सहयोगी होने की जरूरत है.

गौरतलब है कि दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 55,84,200 से ज्यादा हो गए हैं. बीते 24 घंटों में 3000 से ज्यादा लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी है. इसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 3,47,600 से भी ज्यादा हो गया है. वहीं कोरोना वायरस के मुद्दे को लेकर चीन औन अमेरिका के बीच भी तनाव बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो दोनों ने कहा कि दुनिया को व्यापक रूप से प्रभावित करने वाला कोरोना वायरस वुहान प्रयोगशाला से फैला है. हालांकि चीन ने इन आरोपों को खारिज किया है. वहीं वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की ओर से भी इन आरोपों को निराधार बताया गया है.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top