British PM Boris Johnson: Lockdown को खत्म करने का नहीं बल्कि उपाय करने का समय है

Boris-Johnson.png

लंदन: ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन तुरंत खत्म नहीं होगा. ब्रिटेन में 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को आसान बनाने के लिए सरकार कुछ योजनाओं पर काम कर रही है.

टीवी पर दिए गए संबोधन में जॉनसन ने कहा, ‘इस सप्ताह तो लॉकडाउन नहीं हटाया जा सकता , इसके बजाए हम उपायों को संशोधित करने के लिए शुरुआती एहतियाती कदम उठा रहे हैं.’

बोरिस जॉनसन ने कहा कि जो लोग घर से काम नहीं कर सकते उन्हें सोमवार से ऑफिस जाने की इजाजत दे दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि लोग बुधवार से व्यायाम और खेल आदि गतिविधियों के लिए बाहर जा सकेंगे, लेकिन तब ही जब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि, ‘आप अपने स्थानीय पार्क में धूप में बैठ सकते हैं, आप ड्राइव करके किसी भी दूसरी जगह जा सकते हैं, आप खेल भी खेल सकते हैं लेकिन केवल अपने घर के सदस्यों के साथ.’

ब्रिटिश पीएम ने एक पांच-स्तरीय एलर्ट सिस्टम रखा जिसका इस्तेमाल सरकार वैज्ञानिक डेटा का उपयोग कर वायरस के प्रसार की दर को मॉनिटर और ट्रैक करने के लिए करेगी, इसे ‘R’ दर कहा जाएगा.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top