रामायण:  दशरथ-कौशल्या असल जिंदगी में भी हैं पति पत्नी 

Ramayan-dashrath-and-kaushalya.png

रामायण:  33 साल बाद एक बार फिर से रामानंद सागर की ‘रामायण’ में निभाया गया एक-एक किरदार चर्चा में बना हुआ है। इसके साथ ही इन सितारों से जुड़ी ऐसी जानकारियां सामने आ रही हैं जिससे प्रशंसक अब तक अनजान हैं। आज हम आपको रामायण के दो मुख्य किरदारों के बारे में बताएंगे। ये दोनों किरदार महाराज दशरथ और उनकी पत्नी कौशल्या हैं। आगे की स्लाइड में जानिए इन दोनों से जुड़ी बातें…

‘रामायण’ में दशरथ का किरदार बाल धुरी ने निभाया था और माता कौशल्या का जयश्री गाडकर ने। ये दोनों असल जिंदगी में पति पत्नी हैं और सीरियल में भी इन दोनों ने इसी किरदार को जिया। खास बात है कि ये दोनों ‘रामायण’ सीरियल के अलावा मराठी सिनेमाजगत में दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में भी शुमार हैं। दोनों ही मराठी इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। 

जयश्री कर्नाटक की रहने वाली थीं। जयश्री ने मराठी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में ही काम करना शुरू कर दिया था। इनकी पहली फिल्म ‘तमाशा’ थी। इसके बाद साल 1955 में वी शांताराम की फिल्म ‘झनक झनक झनक पायल बाजे’ की। 

इसके बाद धीरे धीरे ये आगे बढ़ती रहीं और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जयश्री की हिट फिल्मों में ‘सांगते एका’, ‘अवगाची संसार’, ‘मानिनी’ शामिल हैं। हालांकि यह अब हमारे बीच नहीं हैं। इन्होंने 2008 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। बाल धुरी की बात करें तो ये भी मराठी सिनेमा में नामचीन चेहरा हैं। ये मराठी फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी नजर आए।

हिंदी फिल्मों में ‘जय बजरंग बली’, ‘ईश्वर’, ‘सौतन की बेटी’ शामिल हैं। मराठी और हिंदी के अलावा बाल धुरी ने गुजराती फिल्मों में भी काम किया। इस तरह से बाल धुरी ने करीबन 20 फिल्मों में काम किया है। हालांकि ज्यादातर लोग इन्हें टीवी पर महाराज दशरथ के रोल में ही जानते हैं। 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top