भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021

IMG_20211213_112043.jpg

नई दिल्ली: लारा दत्ता के मिस यूनिवर्स चुने जाने के पूरे 21 साल बाद भारत के लिए एक बार फिर गौरव का पल आ गया। दरअसल भारत की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स चुनी गई है। उनका मिस यूनिवर्स चुना जाना पूरे देश के लिए गर्व की बात है। ये दिन खास इसलिए भी है क्योंकि आज से पहले साल 2000 में भारत को मिस यूनिवर्स का ताज मिला था।

बता दें कि मिस यून‍िवर्स 2021 का ये कंपटीशन इजरायल के Eilat में किया गया है। इस कंपटीशन के प्रील‍िम‍िनरी स्टेज में 75 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। वहीं मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली हरनाज कौर संधू ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीता था।

कौन हैं हरनाज़ संधू

हरनाज़ संधू मूल रूप से पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं।हरनाज़ पेशे से मॉडल हैं और वो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं। हरनाज़ को पिछले साल की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया। पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने तीसरे स्थान पर रहीं।

हरनाज संधू रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस हैं और अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती है। हरनाज दो पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं। एक का नाम यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top