गुरु जी “वासुदेव कुटुंभ्कम” का यथोचित अनुसरण करते दिखाई देते हैं

kumaran_swami-file-image.jpg

मुंबई की विश्व शांति एवं अध्यात्म ज्योतिष ट्रस्ट के संस्थापक गुरूजी कुमारण स्वामी (Guruji kumaran swami) कंबोडिया (Cambodia) में विश्व के सबसे बड़े शिव मंदिर की स्थापना कर यहां पांचवां धाम बना रहे हैं। कंबोडिया (Cambodia) में मंदिर का काम काफी तेजी से चल रहा था। परन्तु lockdown के चलते इस काम में थोड़ी रुकावट आई है। सारा विश्व जहाँ कोरोना की महामारी से जूझ रहा है और इसके साथ ही कई ऐसे लोग भी हैं जो बुनियादी जरूरतों से भी वंचित हैं। आज विश्व की महाशक्तियाँ भी जहाँ असहाय महसूस कर रही हैं। ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों को भर पेट अनाज भी नहीं मिल रहा है।  ऐसी स्थिति में कईं ऐसी समाज सेवीं संस्थाएँ है जो मदद के लिए हाथ आगे बड़ा रही हैं।  गुरूजी कुमारन स्वामी विदेश की धरती पर भी भारत की सभ्यता का परचम लहरा रहें हैं।  वह लगातार अपनी संस्था के द्वारा कम्बोडिआ में राशन किट बाँट रहें है।  जिस से जरुरत मंदों की कुछ मदद हो सके।  वाकई उनका ये कदम सराहनीय है। गुरु जी “वासुदेव कुटुंभ्कम” का यथोचित अनुसरण करते दिखाई देते हैं।

3

47 वें दिन राशन किट वितरित किए जा रहे हैं 06.05.2020

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top