ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक

tvs-bike-file-image.jpg

नई दिल्लीः हर दिन ऑफिस जाने-आने वाले लोगों के लिए बाइक बड़े काम की चीज होती है। मेट्रो, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी की अपेक्षा बाइक से सफर आसान हो जाता है। इससे अपनी सुविधानुसार आप सफर कर सकते हैं।

रोज बाइक का इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोग ऐसी बाइक खरीदते हैं, जिसका माइलेज अच्छा हो। आज आपको ऐसी बाइक के बारे में बता रहे हैं, जिनका माइलेज बेहतरीन है और कीमत भी बजट में फिट बैठ सकती है। खास बात यह है कि ये सभी बाइक BS 6 इंजन से लैस हैं।

TVS Sport

टीवीएस की बाइक अपने माइलेज के लिए मशहूर हैं। टीवीएस स्पोर्ट बाइक में 99.77 CC  का इंजन है, जो 5.5KW पावर और 7.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक का इंजन अन्य की अपेक्षा थोड़ा छोटा है।

लेकिन यह प्रतिदिन इस्तेमाल करने के लिए सबसे बेहतरीन बाइक में से एक है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक का माइलेज 75 किलोमीटर प्रति लीटर है। जो हल्की बाइक के सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 55 हजार रुपए है।

Bajaj CT 110

बजाज की यह बाइक माइलेज के मामले में गजब है। इसमें 115.45 CC का इंजन दिया गया है, जो 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। बजाज CT 110 में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा हुआ है।

इसकी राइड काफी कंफर्टेबल मानी जाती है। इसके रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक के साथ CBS टेक्नोलॉजी और फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 52 हजार रुपये है।

Hero passion pro

हीरो की पैशन प्रो बाइक BS-6 इंजन से लैस है और माइलेज में भी काफी बेहतर है। इस बाइक में 110 CC  का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 9.02 Bhp की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क देता है।

इस बाइक का इंजन XSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है।यही वजह है कि इसका माइलेज काफी बेहतर है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 67000 रुपए है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top