Maruti Alto का नया टॉप मॉडल लॉन्च, कीमत 3.80 लाख

Maruti-Alto800-file-image.jpg

नई दिल्ली : Maruti Suzuki ने अपनी पॉप्युलर छोटी कार Alto का नया टॉप मॉडल VXi+ लॉन्च किया है। Maruti Suzuki Alto VXi+ की कीमत 3.80 लाख रुपये है। इसकी कीमत इससे पहले मौजूद ऑल्टो के टॉप मॉडल VXi से करीब 13 हजार रुपये ज्यादा है। ऑल्टो के इस नए टॉप मॉडल में कंपनी ने नए फीचर्स शामिल किए हैं। ऑल्टो VXi+ में 7-इंच टचस्क्रीन के साथ मारुति का स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपलकारप्ले सपॉर्ट के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। इन खूबियों को शामिल करने के अलावा कार में कोई और बदलाव नहीं किया गया है।

फीचर्स
VXi वेरियंट की तरह नए VXi+ वेरियंट में भी ड्यूल टोन इंटीरियर, हीटर के साथ मैन्युअल एसी, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट लॉकिंग और मैन्युअल अजस्टेबल विंग मिरर जैसे फीचर्स हैं। सेफ्टी के लिए नए वेरियंट में भी एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

पावर
मारुति ऑल्टो में BS6-कम्प्लायंट 796cc, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 6,000 rpm पर 47 bhp की पावर और 3,500 rpm पर 69 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।

साल की शुरुआत में आया नया मॉडल
मारुति सुजुकी ने इस साल अप्रैल में ऑल्टो का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था। अपडेटेड मॉडल में कार की डिजाइन में हल्के बदलाव के साथ बीएस6 इंजन दिया गया। साथ ही इसे नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप बनाया गया। इसके बाद जून में मारुति ने ऑल्टो का सीएनजी वेरियंट बाजार में उतारा।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top